योगी से पूछा गया तीखा सवाल: बाबा ये तो बताओ कितने नए अस्पताल बनाए? कितने डॉक्टरों की भर्ती हुई?

योगी से पूछा गया तीखा सवाल: बाबा ये तो बताओ कितने नए अस्पताल बनाए? कितने डॉक्टरों की भर्ती हुई?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उससे पहले सियासी बयानबाजी का दौर तेजी के साथ चल रहा है.

सियासी दल एक दूसरे के ऊपर वार-पलटवार करते नज़र आ रहे हैं.

वहीं नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर हमला तेज कर दिया हैं.

सत्ताधारी भाजपा विरोधियों को निशाने पर लेने में जुटी है.

उत्तर प्रदेश चुनाव मे अपनी ताकत को दिखने के लिए जोर-अजमाइश कर रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.  

आपको बता दें ओवैसी ने बीते सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा,

"बाबा में हमदर्दी होती तो वो उन लोगों से माफ़ी मांगते जो दूसरी लहर में ऑक्सीजन और बेड की कमी के कारण वफ़ात पा गए.

बाबा ये तो बताओ कि नए अस्पताल कितने बनाए? कितने डॉक्टरों की भर्ती हुई? इंशा'अल्लाह बाबा मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं."

मोहम्मद आमिर